सहारनपुर, अप्रैल 21 -- सहारनपुर जिले में जमीनों-संपत्तियों के सर्किल रेट में 25 प्रतिशत तक भारी भरकम बढ़ोतरी की तैयारी है। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि सर्किल रेट में प्रस्तावित भारी बढ़ोतरी को लेकर जिले में केवल तीन आपत्तियां ही प्राप्त हुई है। एक आपत्ति सदर तहसील तो दो आपत्तियां रामपुर मनिहारान तहसील में दर्ज की है। खास है कि प्रशासन ने इस संबंध में 19 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी थी। 22 अप्रैल को प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाना है। इसके बाद 28 अप्रैल या उससे पूर्व जिले में नई सर्किल दरें प्रभावी हो जाएंगी। प्रशासन ने इस बार सर्किल रेट में 10 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव किया है। इसका सीधा असर संपत्ति की खरीद-फरोख्त और रजिस्ट्री दरों पर पड़ेगा। नेशनल और स्टेट हाईवे पर स्थित संपत्तियों के सर्किल रेट में 15 से 25 प्रतिश...