बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने जमीन के सर्किल रेट बढ़ाने और बकाया गन्ना भुगतान कराने सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे पदाधिकारियों ने डीएम के नाम ज्ञापन देकर मांगों को पूरा कराने की मांग की है। सोमवार को भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में पिछले तीन वर्षों से किसानों की जमीन का सर्किल रेट नहीं बढ़ा है। ज्यादा से ज्यादा जमीन का सर्किल रेट बढ़वाया जाए। हापुड़ की ब्रजनाथपुर व सिम्भावली शुगर मिल पर किसानों का जो 100 करोड़ से अधिक बकाया भुगतान है मगर चीनी मिल भुगतान करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को भुगतान की जरूरत है। जल्द से जल्द किसानों का गन्...