गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- मुरादनगर। मोहनपुर गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में रविवार को आठ गांवों की पंचायत हुई। इसमें कृषि भूमि का सर्किल रेट बढ़ाने के लिए आंदोलन करने का ऐलान किया गया। पंचायत की अध्यक्षता धर्मवीर चौधरी व संचालन मंतराम नागर ने किया। पंचायत में गांव मथुरापुर, शमशेर, भनेड़ा, चम्मपतनगर, नगला मोहनपुर, अटोर, शाहपुर, मोरटा और भोवापुर के सैकड़ों किसान शामिल हुए। किसानों ने कहा कि प्रशासन ने जीडीए के इशारे पर कृषि भूमि का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया है। जीडीए को हरनंदीपुरम के लिए कृषि भूमि का अधिग्रहण करना है। किसान भूमि देने को तैयार नहीं है। किसानों का आरोप है कि जीडीए ने 11 अगस्त को सहायक महानिरीक्षक स्टांप और निबंधन को पत्र लिखकर सर्किल रेट नहीं बढ़ाने को कहा था। पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि यदि सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए तो कि...