प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। आमतौर पर पितृपक्ष में जमीनों की रजिस्ट्री एकदम बंद हो जाती है। पिछले कुछ सालों में 15 दिन सन्नाटा और इसके बाद नवरात्र में निबंधन कार्यालय में भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार सर्किल रेट बढ़ने का ऐसा दबाव है कि लोग पितृपक्ष में भी रजिस्ट्री कराने के लिए आ रहे हैं। सदर एक कार्यालय में दो दिनों के पितृपक्ष में 18 रजिस्ट्रियां हुई हैं जबकि सदर दो कार्यालय में 12 रजिस्ट्रियां हुई हैं। नया सर्किल रेट जल्द ही लागू होने वाला है। नया सर्किल रेट जारी करने के लिए सूची तैयार कर ली गई है। आपत्तियों के अनुसार कुछ तहसीलों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार है। इस पर आपत्तियों को स्वीकार कर इनका निस्तारण भी कर लिया गया है और अब जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत करना है। डीएम मनीष कुमार वर्मा अंतिम अनुमोदन से पहले पूरी...