उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव। सर्किल रेट में प्रस्तावित बढ़ोत्तरी पर आपत्ति और सुझाव लेने की समय सीमा में इजाफा कर दिया गया है। सात नवंबर से बढ़ाकर अब 12 नवंबर का समय किया गया है। सर्वर बदलाव के कारण रजिस्ट्री बंद होने से तारीख में बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन आगामी 17 नवंबर से नया सर्किल रेट लागू करने जा रहा है। इस बार जो बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है, उसमें कानपुर सीमा से जुड़े शुक्लागंज के गांवों की कृषि योग्य भूमि के सर्किल रेट में 60 फीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव है। इसके अलावा दो तहसीलों को हाईवे से जोड़ने वाली और एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाले गांवों के सर्किल रेट में भी 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसके लिए आम लोगों से सात नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं। इधर, बीच में आठ से 11 नवंबर तक सर्वर बदलाव के चलते रजिस्ट्री का काम बंद...