शामली, मई 8 -- जनपद में प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति आमंत्रण का आज आखरी दिन है। अब तक शामली तहसील में केवल बनत के सर्किल रेट को लेकर आपत्ति जताई गई है। शिकायत कर्ता का कहना है कि बनत के आवासीय एवं सर्किल सर्किल रेट कई स्थानों पर दो गुना से भी अधिक कर दिए गए है। इसमें आवासीय से लेकर व्यवसायिक सर्किल रेट पर आपत्तियां जताई गई है। शुक्रवर को सभी तीनों तहसीलों से आपत्तियां एडीएम वित्त एवं राजस्व व आईजी स्टांप कार्यालय में पहुंच जायेगी। इसके बाद एक सप्ताह आपत्तियों के निस्तारण का समय रखा है। इसके बाद मई के मध्य से नए सर्किल रेट लागू कर दिए जायेंगे। जिले में तीन साल बाद भूमि के नए सर्किल रेट निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत जनपद की तीनों तहसीलों के बाजारी रेट के अनुरूप सकिल रेट दरों को रिवाइज किया गया है। सर्किल रेट की प्रस्तावित दरो...