गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नौ साल बाद गोरखपुर में शुरू हुए सर्किल रेट में परिवर्तन की प्रक्रिया जटिल हो गई हैं। दरअसल शासन द्वारा जारी चार बिंदुओं पर समानता लाना बड़ी चुनौती हो गई है। एकरूपता ऐसी चुनौती है कि कई क्षेत्रों में सर्किल रेट 300 प्रतिशत बढ़ सकता है। रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को मंडल के सभी जिले के अधिकारियों ने मंथन किया। संभावना है कि जुलाई में ही प्रस्ताव तैयार हो जाएगा। महानिरीक्षक निबंधन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि सर्किल रेट तय करने में विसंगतियों को दूर किया जाए, जिसका पालन करने में आ रही कठिनाइयों का सभी जिले के अधिकारियों ने बताया और उसके समाधान पर बातें हुईं। शासन के निर्देश के अनुसार गोरखपुर में सर्किल रेट में परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीआईजी स्टॉम्प मनोज कुमार श...