मथुरा, नवम्बर 6 -- जमीनों की निर्धारित सर्किल दर प्रस्तावित सूची के लिए मांगी गईं आपत्तियों का आज अंतिम दिन रहा। गुरुवार को कुल 58 आपत्तियां दर्ज कराईं गईं। सबसे अधिक आपत्तियां सदर तहसील में दर्ज कराईं गईं हैं। आपत्तियों के निस्तारण के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अपत्तियों पर विचार विर्मश कर आगे की प्रक्रिया लागू होगी। बैठक में आपत्तियों के निस्तारण के लिए मंथन किया जाएगा। मथुरा में जमीनों के नए सर्किल रेट इसी माह लागू करने से पहले हाल ही में प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची का प्रकाशन किया गया। प्रस्तावित सूची पर आपत्तियां मांगी गई, गुरुवार को अंतिम दिन तक जनपद की पांचों उप निबंधन कार्यालय में 58 आपत्तियां दर्ज कराई गईं हैं। इनमें सबसे अधिक 55 आपत्तियां सदर तहसील के उप प्रबंधन कार्यालाय 1 और उप प्रबंधन 2 क...