मेरठ, जून 17 -- जिले के सर्किल रेट को लेकर सोमवार को एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी के स्तर पर बैठक हो गई। अब जल्द डीएम के स्तर पर बैठक होगी, जिसमें सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल किया जाएगा। नौ जून तक जिले के प्रस्तावित सर्किल रेट पर आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, बिल्डर, सामाजिक संगठनों आदि से आपत्तियां प्राप्त की गई। सबसे अधिक 146 आपत्तियां दौराला क्षेत्र के प्रस्तावित सर्किल रेट को लेकर दर्ज कराई गई है। अन्य 31 आपत्तियां जिले के अन्य क्षेत्रों को लेकर आई है। सोमवार को एडीएम वित्त के स्तर पर पहली मीटिंग हुई। अब डीएम स्तर पर आपत्तियों पर विचार-विमर्श के बाद कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...