अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- अम्बेडकरनगर। टांडा तहसील क्षेत्र में 233एनएच के सर्विस मार्ग में अधिग्रहित की जा रही भूमि का वाजिब रेट से मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में प्रभावित किसानों ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यालय के समक्ष धरना दिया। किसान सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस संबंध में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल एडीएम वित्त एवं राजस्व से वार्ता कि लेकिन वार्ता विफल रही। किसानों ने कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया। धरने की अध्यक्षता भाकियू जिलाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा व संचालन मंडल उपाध्यक्ष रणजीत वर्मा लल्लू ने किया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष टांडा मनोज वर्मा व जिला उपाध्यक्ष लक्षिराम वर्मा सहित काफी तादात में किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...