अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा, संवाददाता। जमीनों के सर्किल रेट बढ़ने वाले हैं। आवासीय भूमि से लेकर कृषि भूमि खरीदना अब महंगा हो जाएगा। कृषि भूमि के सर्किल रेट में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। आवासीय भूमि में 20 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि की संभावना है। सर्किल रेट की प्रस्तावित सूची पर 29 सितंबर तक आपत्ति मांगी गई हैं। सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों की सूची एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय, जिले की समस्त तहसीलों, सहायक महानिरीक्षक निबंधन अमरोहा व प्रत्येक उप निबंधक कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है। इस संबंध में कोई भी अपनी आपत्ति/सुझाव लिखित रूप से 29 सितंबर की शाम पांच बजे तक उपरोक्त किसी भी कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। 29 सितंबर की शाम पांच बजे के बाद मिलने ...