बागपत, मई 30 -- वर्ष 2025 के लिए प्रस्तावित सर्किल दर सूची पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु गुरुवार को डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तीनों तहसीलों से आई आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा की गई। तहसील बागपत से यह आपत्तियां आईं कि विकासशील ग्रामों को प्रस्तावित दर सूची से हटाया जाए और छोटे कृषि भूखंडों का मूल्यांकन अकृषक दर से न किया जाए। खेकड़ा तहसील से आए आपत्तिकर्ताओं ने सांकरौद सहित कई ग्रामों की दरों को वर्तमान दर से दो गुना करने का सुझाव रखा। उनका कहना था कि क्षेत्र में विकास की गति और जमीन की मांग को देखते हुए यह वृद्धि उपयुक्त रहेगी। बडौत तहसील के आपत्तिकर्ताओं ने सामान्य वृद्धि 20 से 30 प्रतिशत की जगह अधिकतम 10 प्रतिशत तक ही सीमित रखने की बात कही। उनका तर्क था कि अधिक दर से किसा...