मेरठ, मई 23 -- लंबी जद्दोजहद के बाद गुरुवार को डीएम डॉ.वीके सिंह ने जिले के सर्किल रेट में 50 प्रतिशत से अधिक तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव जारी कर दिया है। आबू्लेन बाजार का सर्किल रेट को सबसे महंगा दो लाख 30 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही शास्त्रीनगर, साकेत, दिल्ली रोड समेत शहर के विभिन्न पॉश इलाकों के सर्किल रेट में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। प्रस्ताव पर कोई भी व्यक्ति नौ जून तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। सुझाव दे सकता है। इसके बाद उन आपत्तियों का निस्तारण कर सर्किल रेट फाइनल कर दिया जाएगा। ---------- आबू लेन की जमीन अब 2.30 लाख रुपये मीटर शहर का आबूलेन, साकेत, गोल मार्केट, शहर सर्राफा शहर का अब और महंगा इलाका हो गया है। इन इलाकों में जमीन, मकान खरीदना अब आम आदमी के बूते के बाहर हो गया है। आबूलेन(आबू प्लाजा) ...