गोरखपुर, जुलाई 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रजिस्ट्री कार्यालय में गुरुवार रात 9 बजे तक हुई बैठक में सर्किल रेट का कच्चा चिट्ठा तैयार किया गया। तहसीलों की सीमावर्ती गांवों के सर्किल रेट में 10 प्रतिशत से अधिक अंतर नहीं होने की शर्त में आंशिक संसोधन किया जा रहा है, इसमें अंतर 10 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। इस समानता की कोशिश में देहात क्षेत्र की तहसीलों की सीमावर्ती गांवों में सर्किल रेट अधिक बढ़ने का अनुमान है। रजिस्ट्री कार्यालय में सदर के दो सहित सभी आठ सब रजिस्ट्रारों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तो बातचीत के बाद कच्चा चिट्ठा तैयार किया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सर्किल रेट की बैठक होगी, जिसमें लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार सर्किल रेट का प्रस्ताव तैयार होगा, जिसे शासन में भेजा जाएगा। गोरखपुर में नौ साल ...