वाराणसी, जुलाई 8 -- वाराणसी। लघु उद्योग भारती के काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उद्यमियों और व्यापारियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय में पत्रक सौंपा। उन्होंने रोड सेगमेंट सर्किल रेट नौ हजार प्रति वर्ग मीटर दर के अनुसार सभी भूमिधरों को मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि रामनगर से पड़ाव सड़क चौड़ीकरण में सैकड़ों लोगों के मकान, दुकानस और भूमिधर, (उद्यमियों) की बाउंड्री को बिना नोटिस औऱ मुआवजा के तोड़ दिया गया। चंदौली के भू राजस्व विभाग द्वारा जारी अभिलेख में रोड सेगमेंट का सरकारी मूल्य नौ हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित है। इसी दर पर कई वर्षों से उक्त क्षेत्र में जमीनों की खरीद-बिक्री की जा रही है। परंतु डीएम चंदौली द्वारा बनाई गई समिति ने इसे कृषि क्षेत्र मानते हुए 950 र...