फरीदाबाद, अगस्त 2 -- फरीदाबाद। नए सर्किल रेट अपलोड नहीं किए जाने की वजह से शुक्रवार को अच्छे खासे प्रदेश सरकार को अच्छे खासे राजस्व का नुकसान हुआ है। शुक्रवार को तहसील के कंप्यूटरों पर नए सर्किल रेट अपलोड करने का काम किया जा रहा था। इसके चलते शुक्रवार को तहसील में एक भी रजिस्ट्री नहीं की गई। लोग रजिस्ट्री कराने के लिए सुबह से ही तहसील परिसर में बैठे हुए थे। डीआरओ विकास सिंह ने बताया कि नए सर्किल रेट अपलोड नहीं होने से रजिस्ट्री का काम बाधित रहा। संभवतया सोमवार से नए सर्किल रेट से रजिस्ट्री हो पाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...