मैनपुरी, जून 15 -- गंगा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे तथा मैनपुरी शहर के लिए बनाए जा रहे बाईपास मार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होने वाला है। किसानों से जमीन ली जाएगी लेकिन इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने सर्किल दरें नहीं बढ़ाई और शेष जिलों में सर्किल दरें बढ़ा दी गईं। अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होते ही इन इलाकों के किसानों ने सर्किल दरें बढ़ाने की मांग उठा दी है। प्रशासन भी इस मांग को मानने के लिए तैयार हो गया है। लेकिन सवाल ये भी उठ रहा है कि पूरे जिले की सर्किल दरें बढ़ाई गईं फिर अधिग्रहण से जुड़े इलाकों की जमीनों की सर्किल दरें क्यों नहीं बढ़ाई गईं। इस पूरे मसले की जांच भी शुरू कराई गई है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ और इसके पीछे का कारण क्या है। पिछले दिनों भाजपा नेताओं के साथ किसानों के...