हरदोई, दिसम्बर 1 -- शाहाबाद। सर्किल क्षेत्र के नागरिकों को अब पुलिस चौकियों पर भी जन सुनवाई की सुविधा मिल सकेगी। सीओ आलोक राज नारायण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जल्द ही सर्किल की सभी चौकियों पर जन सुनवाई प्रारंभ कराई जाएगी, ताकि लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान हो सके। सीओ ने कहा कि सर्किल क्षेत्र में ग्राम चौपाल आयोजित की जाएंगी। इनमें सीओ, कोतवाल, बीट प्रभारी, क्षेत्रीय पुलिस, चौकीदार, ग्राम प्रधान, सम्मानित नागरिक और आम जनता सम्मिलित होंगी। इन चौपालों में अपराध नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग और स्थानीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन की मिशन शक्ति फेज 5 योजना के तहत गांव की महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा, आत्मरक्षा और कानून संबंधी जागरूकता दी जाएगी। बच्चों के मन से पुलिस का भय दूर कर...