नैनीताल, नवम्बर 10 -- नैनीताल। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) नैनीताल की बैठक गुरुवार 13 नवंबर को सांसद एवं समिति के अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में गौलापार सर्किट हाउस सभागार में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। जिसमें जिले के विभिन्न विभागों की ओर से संचालित विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा संबंधित विभागीय कार्यों की प्रगति व अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। सीडीओ नैनीताल अनामिका ने सभी संबंधित विभागाध्यक्षों, नोडल अधिकारियों व अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट समेत बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...