मुरादाबाद, जून 21 -- महिला आयोग की जनसुनवाई 25 जून को होगी मुरादाबाद। राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन 25 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से सर्किट हाउस सभाकक्ष में महिलाओं की सुनवाई करेंगी। प्रभारी जिला प्रोवेशन अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि राज्य महिला आयोग की ओर से महिला उत्पीड़न पर नियंत्रण, पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में रोस्टर के आधार पर सुनवाई की जाती है। प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्रों काऔचक निरीक्षण भी कर सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...