अल्मोड़ा, नवम्बर 25 -- अल्मोड़ा। डीएम आवास के निकट सर्किट हाउस में एक व्यक्ति ने मजदूर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। गंभीर घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रतखान चौमू निवासी प्रेम राम ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि उनका बेटा राजेश लाल 20 नवंबर को डीएम कार्यालय के समीप सर्किट हाउस में मजदूरी कार्य कर रहा था। इसी दौरान ढौरा निवासी मंगल सिंह ने उससे विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। कहना है कि आरोपी ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। इससे उसके लिए जान का खतरा बना हुआ है। पीड़ित...