मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में पार्टी संगठन और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा करने पहुंचेंगे। इस दौरान पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंच गए हैं। मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों की समीक्षा मुख्यमंत्री करेंगे। मुख्य रूप से मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा की जाएगी। एस आई आर की जिम्मेदारी संभाल रहे पार्टी प्रमुख पदाधिकारी अपने-अपने दस्तावेज लेकर सर्किट हाउस पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री 10:55 पर सर्किट हाउस में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। इससे पहले भाजपा नेताओं का आना जाना जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...