मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी के खिलाफ आठवें दिन भी अवर अभियन्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा, जबकि शासन की ओर से नामित नोडल अफसर और लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष एमसी शर्मा दौरे पर यहां आए हैं। शनिवार को नोडल अधिकारी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उधर, सिविल लाइंस क्षेत्र के कार्यालय में अवर अभियंता नारेबाजी करते रहे। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सदस्यों का आरोप है कि अधिशासी अभियन्ता हठधर्मी हैं। 28 अप्रैल से आंदोलन और तेज किया जाएगा। अब अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय परिसर में धरना होगा। प्रदर्शन में संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित तेजान, जनपद अध्यक्ष नवीन कमल, जनपद सचिव प्रवीन कुमार,कलीम अख्तर, राजीव कुमार समेत तमाम अवर अभियन्ता एकजुट रहे। उधर, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने चेताया कि जरूरत हुई तो अन्य कर्मचारी...