प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को सर्किट हाउस में रविवार को लगभग साढ़े पांच घंटे तक पुलिस ने नजरबंद कर रखा। इस दौरान सर्किट हाउस पर घंटों कार्यकर्ता डटे रहे। गेट पर लगातार समर्थकों की बढ़ती भीड़ से पुलिस को सांसत में रखा। रात लगभग साढ़े आठ बजे चंद्रशेखर आजाद को वाराणसी रवाना किया गया। सर्किट हाउस के अंदर सांसद चंद्रशेखर आजाद बार-बार प्रयागराज के इसौटा और कौशाम्बी के लोंहदा गांव जाने की जिद करते रहे, लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था कायम रखने का हवाला देते हुए रोके रखा। चंद्रशेखर ने सर्किट हाउस में ही अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ पीड़ित परिवारों से मिलने और उनकी व्यथा सुनने आए हैं। लेकिन, पुलिस पीड़ितों की मदद करने की उनकी बजाए आवाज को दबाने का प्रयास कर रह...