बक्सर, अगस्त 9 -- उदासीनता शहरी क्षेत्र में पर्याप्त पार्कों व मनोरंजन स्थलों का है अभाव बोर्ड की बैठक में मनोरंजन स्थल बनाने का लिया था निर्णय फोटो संख्या- 23, कैप्सन- पार्क के लिए चयनित स्थल। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के लगभग डेढ़ लाख की आबादी चाहकर भी खुले में अपनों और बच्चों के साथ फुर्सत के दो पल नहीं बिता सकते है। इसकी मुख्य वजह शहरी क्षेत्र में पार्क व मनोरंजन स्थलों का अभाव है। पूरे नगर पालिका क्षेत्र में कवलदह पार्क को छोड़ दिया जाएं, तो कहीं भी ढंग का व सुव्यवस्थित मनोरंजन स्थल या फिर पार्क नहीं है। इसी कमी को दूर करने के लिए स्थानीय नगर परिषद द्वारा पूर्व में पहल करने का प्रयास किया गया। जिसके तहत बीते 28 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित किला मैदान के समीप सर्किट हाउस के गेट के बाहर दोनों तरफ मनोरंजन स्थल बनान...