वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। सर्किट हाउस परिसर स्थित लाटशाही शहीद की दरगाह के आसपास बने आधा दर्जन निर्माण पर रविवार की दोपहर बुल्डोजर गरजा। एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू हुई तो दरगाह के पदाधिकारियों ने विरोध किया। लेकिन पुलिस और प्रशासन के आगे उनकी एक न चली। एक-एक कर निर्माण तोड़ दिए गए। जिला प्रशासन की मानें तो यह निर्माण अवैध था, जिसे खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद खाली नहीं किया गया था। कार्यवाही से पूर्व सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसके बाद एडीएम सिटी, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केके सिंह और कैंट थाने की पुलिस दरगाह पहुंची और अतिक्रमण हटाने के लिए पदाधिकारियों से वार्ता की। पदाधिकारियों ने प्रशासन से एक दिन की मोहलत मांगी। जबकि एडीएम...