जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- जमशेदपुर सर्किट हाउस की सुरक्षा आज से ही कड़ी कर दी गई है। वहां घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी और सीडीपीओ को प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है। दोनों अधिकारी पुलिस कर्मियों के साथ वहां की सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। सर्किट हाउस के सामने क्रिकेट मैदान के बगल वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। सर्किट हाउस गोलचक्कर पर भी दर्जन भर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। दरअसल सर्किट हाउस में ही कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रुकेंगी और भोजन करेंगी। इस वजह से कल सर्किट हाउस को अभेद किला में बदल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...