संतकबीरनगर, फरवरी 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नेशनल हाईवे के उत्तर और मेहदावल रोड के पश्चिम की ओर का मोहल्ला सरौली मोहल्ला के नाम से जाना जाता है। इस मोहल्ले के बनने से पहले दो गांवों को जोड़ा गया है। एक छोटी सरौली है और दूसरी बड़ी सरौली। इन दोनों गांवों को जोड़ कर सरौली वार्ड का निर्माण कर दिया गया है। विस्तारीकरण से पहले तक नेशनल हाईवे से उत्तर की ओर का क्षेत्र शहरी क्षेत्र में नहीं था। इसलिए नगर पालिका के चुनाव के पहले तक यहां ग्राम प्रधानी का चुनाव होता था। यही नहीं यहां का कलक्ट्रेट क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र में नहीं जुड़ा हुआ था। अब यह वार्ड बन गया, लेकिन यहां पर विकास की किरण अभी तक नहीं पहुंची है। नई बस रही कालोनियों को छोड़ दिया जाए तो आज भी यहां के गांव के जीवन जैसा माहौल है। शहर में आए नए सरौली मोहल्ले म...