बागपत, सितम्बर 25 -- सरौरा वन क्षेत्र से चार अरु के सरकारी पेड़ काट लिए गए। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों को देख लकड़ी माफिया कटे पेड़ छोड़ भागे। वन दरोगा द्वारा दी गई तहरीर पर दोघट थाने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरौरा वन ब्लाक क्षेत्र से सरकारी चार अरु के पेड़ काटे जाने की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों को देख लकड़ी माफिया कटे पेड़ छोड़कर भाग निकले। वन विभाग की टीम को दो कटे पेड़ मौके पर ही पड़े मिले जबकि आधा किमी.दूर हिंडन नदी किनारे दो पेड़ पड़े मिले। वन दरोगा विनोद कुमार,वन रक्षक संजीव कुमार पकड़े गए पेड़ो को सरौरा पौधशाला ले आए। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि वन रक्षक संजीव कुमार की तहरीर पर लकड़ी ठेकेदार जुवेद निवासी नगला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर जबकि वन क्षेत्र की सीमा छिन्न भिन्न करने पर खेत मालिक रमेश निवासी ब्रह्मपुरी...