गिरडीह, नवम्बर 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चतरो चकाई मुख्य मार्ग में बुधुआडीह मोड़ के पास शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला कलवा देवी 60 साल की इलाज के क्रम में शनिवार को मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया कि चतरो-चकाई मुख्य मार्ग में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बुधुवाडीह मोड़ के पास शुक्रवार रात में बाइक की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...