गिरडीह, जून 18 -- देवरी। झारखंड-बिहार सीमा के पास चकाई के सरौन देवी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को धूमधाम से आषाढ़ी पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड-बिहार के हजारों लोग शामिल हुए। मंगलवार अहले सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जहां विद्वान पंडितों द्वारा मंदिर में आठ दिवसीय पाठ का समापन कर मां की स्तुति कर हवन किया गया। इसके बाद श्रद्धालु भक्तों द्वारा लाये गए ध्वज को मंदिर के प्रांगण में निरोपित किया गया। जमुआ की विधायक पहुंची माता की दरबार जमुआ की विधायक मंजू कुमारी अपने पति के साथ मंगलवार को वार्षिक पूजा में भाग लेने के लिए सरौन स्थित देवी मंदिर पहुंची। इस दौरान विधायक ने मंदिर में विधि विधान से माता रानी का दर्शन पूजन किया। मौके पर पुरोहित दिनेश पांडेय, सत्यदेव तिवारी, पुजारी देवकरण राय, राजकिशोर राय, इंद्रदेव राय, अजय ...