जहानाबाद, फरवरी 27 -- अरवल, निज संवाददाता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती सरौती गांव में मनायी गयी। कार्यक्रम में भाजपा नेता दीपक शर्मा एवं निवास शर्मा ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती का जन्म गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने जीवन का ज्यादातर वक्त बिहार में किसानों के हक की लड़ाई लड़ते हुए गुजर दिए थे। स्वामी जी के बचपन का नाम नवरंग राय था। शुरुआती दिनों से ही उनकी अध्यात्म में रुचि पैदा हो गई इसके बाद उनका नाम दंडी स्वामी सहजन और सरस्वती हो गया। इस क्रम में रविंद्र शर्मा, सोनू कुमार ,रिचा कुमारी, आयुष कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...