जहानाबाद, अप्रैल 18 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय इटवा में नौवीं कक्षा में नामांकन नहीं लिए जाने पर सरौती गांव के दर्जनों छात्र- छात्राओं ने विरोध प्रकट किया। छात्रों का कहना था कि हम लोगों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दूसरे विद्यालय में नामांकन होगा। नामांकन नहीं लेने से नाराज छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में विरोध जताया। विरोध जताने वालों छात्र- छात्राओं का कहना था कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से भी नामांकन के लिए मिले हैं। इसके बाद भी नामांकन नहीं लिया जा रहा है। सिर्फ हमलोगों को परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में प्लस टू उच्च विद्यालय इटवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरौती के छात्र-छात्राओं को पूरा कागजात के साथ आने का निर्देश दिया गया है। पूरा...