जहानाबाद, मई 25 -- अरवल, निज संवाददाता। विधायक महानंद सिंह ने कहा कि सरौती की जर्जर सड़क का इसी महीने निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरौती रोड का टेंडर हो गया है और एक सप्ताह के अंदर काम लग जाएगा। सरौती के अलावे भदासी- फखरपुर रोड, बस स्टैंड से लेकर बैदराबाद तक एवं बमभई से पिढो तक की सड़क की स्थिति पर ध्यान सरकार का आकृष्ट कराया गया था। यह सारी सड़क अब बनने लगी है। यह अरवल के लिए बहुत ही बड़ा उपलब्धि है। इसका श्रेय जनता को जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...