हाथरस, मई 29 -- सरौठ में 31 मई से होगा श्रीमदभागवत का आयोजन सादाबाद। क्षेत्र के गांव सरौठ में 31 मई से छह जून तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन कथा प्रवक्ता रनवीर सिंह शास्त्री द्वारा किया जाएगा। कथा में परीक्षित की भूमिका जगवीरी देवी व रामवीर सिंह निभाएंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन सरौठ से मई रोड पर पुलिया के पास होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...