नैनीताल, फरवरी 22 -- नैनीताल, संवाददाता। तल्लीताल क्षेत्र स्थित डांठ चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। लोनिवि सौंदर्यीकरण के तहत चौराहे पर मेक्सिकन दूब घास लगाई जाएगी, जिससे प्राकृतिक स्वरूप मिलेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को आकर्षित करना है। खास बात यह है कि इस घास के माध्यम से चौराहे पर 'वेलकम टू नैनीताल' लिखा जाएगा, जिससे नैनीताल आने वाले पर्यटकों को स्वागत का विशेष एहसास होगा। सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि चौराहे पर लगाए जाने वाले पेड़-पौधों के चयन की प्रक्रिया जारी है। इन पौधों का चयन पर्यावरण अनुकूलता और सौंदर्य बढ़ाने को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। जल्द ही इस चौराहे को हरियाली से सजाया जाएगा। इस पहल से नैनीताल की सुंदरता में चार चांद लगने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना शहर के सौंदर्य...