मोतिहारी, जनवरी 24 -- अरेराज, निसं। वसंत पंचमी के अवसर पर बिहार का सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल अरेराज में जलाभिषेक करने के लिए कड़ाके की ठंड के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था के पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर बाबा का जलाभिषेक किया। माघ शुक्ल पंचमी व शिव का अतिप्रिय शुक्रवार के दुर्लभ संयोग में उमड़ी भीड़ ने विभिन्न नदियों के जल से बाबा का अभिषेक कर दरबार में रंग गुलाल उड़ाकर फगुआ का ताल भी उठाया। रात्रि के तीन बजे खुला पट : नूतन वर्ष का प्रथम मेला वसंत पंचमी के अवसर पर बाबा दरबार में उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रधान पुजारी आचार्य प्रमोद पाण्डेय द्वारा गर्भगृह की प्रथम पूजा सम्पन्न की गई। इसके साथ ही दंडाधिकारी उदय कुमार सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय व सुरक्षाबल की मौजूदगी में मंदिर के कपाट को जैसे ही खोला गया, वैसे ही जलाभिषेक करने के लिए जनसैलाब उमड़ ...