रांची, जुलाई 14 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र के बुंडू पंचायत अंतर्गत सरोना टोला और बाजार टांड़ में कई दिनों से खराब पड़े 200 केवीए ट्रांसफॉर्मर के कारण 50 से अधिक परिवारों को बिजली संकट झेलना पड़ा था। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल ने सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी को सूचना दी। उसके बाद उनके प्रयास से बिजली विभाग ने नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया। सोमवार को सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल और प्रखंड सचिव मोहन महतो ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया। मौके पर मुखिया तुलसी तुरी, समिति सदस्य रंजीत तुरी, शिव शंकर साहू, डॉ. नारायण साहू, दीपक साहू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सांसद व विधायक के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...