औरंगाबाद, जून 1 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर के रानी कुआं स्थित सभागार में शनिवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव बीआरओ उपेंद्र कुमार और एबीआरओ सरण पासवान की देखरेख में हुआ। पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार ने नामांकन दाखिल किया। निर्धारित समय तक किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया, जिसके बाद सरोज को निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष चुन लिया गया। दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बीआरओ ने उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा। इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता रामेश्वर कुमार रौशन, रामकुमार यादव, पप्पू कुमार यादव, अजीत पासवान, समीर राजा, पिंटू कुमार, रामनरेश यादव, संजय कुमार, अनिल कुमार यादव, जसपाल सिंह यादव, सुभाष यादव, अवधेश यादव, प्रवीण यादव, उमेश रविदास, सत्येंद्र यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...