नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने एक्टिंग करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उनके नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्में रहीं हैं। लेकिन एक्टर के लिए उनकी शुरुआती कुछ फिल्में खास साबित नहीं हो पाई। 90 के दशक में फिल्म संघर्ष से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। फिल्मों में वो मेहनत तो कर रहे थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसका नतीजा खास नहीं आया। लेकिन फिर एक फिल्म की कहानी ने ऑडियंस के दिमाग पर छाप छोड़ दी और अक्षय की खिलाड़ी बना दिया।सरोज खान ने बदल दी किस्तम साल 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' ने अक्षय कुमार की किस्मत बदल दी। फिल्म की सफलता ने उन्हें रातों-रात एक्शन स्टार बना दिया।'खिलाड़ी' न सिर्फ उनकी ब्रांड पहचान बनी, बल्कि आगे चलकर इस नाम से उन्होंने कई फिल्में कीं। उनके नाम ...