खगडि़या, अगस्त 13 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा टीचर ऑफ द मंथ सम्मान से खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय,अलौली के प्रधानाध्यापक सरोज कुमार राय को सम्मानित किया है। उन्हें जून माह में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य, अनुशासन और नवाचार के लिए यह सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इधर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने सरोज कुमार राय को प्रशस्ति-पत्र दिया है। प्रखंड स्तर पर चयनित श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के निदेशक व अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा हस्ताक्षरित यह प्रमाणपत्र सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...