आगरा, सितम्बर 19 -- अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश (Snake Bite) जागरूकता दिवस के अवसर पर शहर के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेडिसिन विभाग, कम्युनिटी मेडिसिन और फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहयोग से सांप काटने से बचाव और उपचार के लिए जागरुकता अभियान की भी शुरूआत की गयी। शुक्रवार को एसएनएमसी के मेडिसिन विभाग के लेक्चर थिएटर में वर्क्शाप का आयोजन किया गया। डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि सर्पदंश के अधिकांश मामलों में इलाज में देरी के कारण दिक्कतें होती हैं, जो कई बार मृत्यु का कारण बन सकती हैं। उन्होंने जोर दिया कि समय पर उपचार से इन जोखिमों को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सांप काटने पर देरी न करते हुए अस्पताल पहुंचकर एंटी-स्नेक वेनम लगवाना चाहिए। डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि अस्पतालों में सर्पदंश के इलाज के लिए एंटी-स्ने...