नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजिनी नगर में बदमाशों ने सीआरपीएफ कांस्टेबल के घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना पुलिस ने शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल सांवर मल जाट मोती बाग स्थित लाल बिल्डिंग में रहते हैं। उनके साथ सत्यम कुमार प्रमाणिक भी रहते हैं। नौ जून को वह अपनी ड्यूटी पर गए थे। रात में उनका एक दोस्त घर पर आया था। वह ताला लगाकर चला गया। सुबह जब वह अपने साथी सत्यम के साथ घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला और नकदी, घड़ी आदि कीमती सामान गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...