नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजिनी नगर मार्केट और इसके आसपास के क्षेत्र के लिए बनाई गई 650 वाहनों की पार्किंग तैयार हो गई है, लेकिन लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। निर्माण संस्था एनबीसीसी तकरीबन चार महीने पहले इसका निर्माण पूरा कर चुकी है पर अब तक पार्किंग एनडीएमसी को हस्तांतरित नहीं हो सकी है। दुकानदारों ने मेट्रो स्टेशन के पास बनी इस पार्किंग को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि सरोजिनी नगर बाजार में रोजाना तकरीबन 50 हजार ग्राहक आते हैं। इनमें से बड़ी संख्या में निजी वाहनों से आते हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में दुकानदारों के वाहन भी बाजार में आते हैं। पार्किंग की समस्या की वजह से लोग सड़कों पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिसकी वजह से जाम लग जाता है। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एस...