प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज। सरोजनी नायडू मार्ग पर बने स्मार्ट वेंडिंग जोन को लेकर चल रहा गतिरोध अब थम गया है। शनिवार को नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें पटरी दुकानदारों की आजीविका संचालित करने के लिए तमाम मुद्दों पर बात बनी। इस दौरान तय हुआ कि सरोजनी नायडू मार्ग पर बने स्मार्ट वेंडिंग जोन में भेजने के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी बातचीत करेगी। सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने पटरी दुकानदारों की समस्या रखी। नगर आयुक्त ने वेंडिंग जोन, नो वेंडिंग जोन चिह्नित करने, शहरी नागरिकों को यातायात व्यवस्था आवागमन में बाधा ना हो, वेंडिग जोन में पार्किंग के लिए एक तिहाई स्थान जरूर से निकालने के निर्देश दिए। पार्षद कुसुम लता, पार्षद नीरज जयसवाल ने शिवचरण लाल रोड मानसरोवर रेलवे के किनारे सब्जी मंडी व मोती महल...