लखनऊ, जून 23 -- सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के लाला खेड़ा गांव समेत कई इलाकों में जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के नाम पर सड़कें खोद कर छोड़ दी। जो अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। आठ महीने पहले जिन इंटरलॉकिंग सड़कों को जल निगम ने पाइप लाइन डालने के लिए खोदा था, वे अब तक अधूरी हैं। खुदी होने की वजह से अब यह जनता के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं। स्थानीय पार्षद राम नरेश रावत ने बताया कि लाला खेड़ा गांव में जल निगम ने पाइप डालने के लिए पक्की सड़कें काटीं, लेकिन उन्हें सही नहीं किया। इंटरलॉकिंग ईंटें बाहर निकालकर छोड़ दी गई हैं। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ की वजह से आम लोगों का चलना दूभर हो गया है। खासकर बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो गयी है। ---- इन इलाकों की हालत खराब बदली खेड़ा, आजाद नगर, अवध बिहार, शमा बिहार कॉलोनी, सुनहरा गांव, तपोवन ...