लखनऊ, फरवरी 14 -- भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) की गरीब किसान न्याय पदयात्रा के चौथे दिन शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा के नेतृत्व में किसान सरोजनीनगर से हरौनी के लिए निकले। यात्रा का जगह - जगह स्वागत हुआ। इससे पहले किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर एसडीएम को पत्र सौंपा। एसडीएम ने तहसील के किसानों की राजस्व व प्रशासनिक समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। तहसील परिसर से यात्रा चंद्रावल होकर बंथरा से कानपुर रोड होते हुए हरौनी के लिए निकली। चंद्रावल में ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। बंथरा में भी क्षेत्रीय लोगों ने पदाधिकारियों का फूल माला से अभिनंदन किया। यात्रा में शामिल किसानों और नौजवानों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पदयात्रा का रात में ठहराव हरौनी में हुआ। यात्रा शनिवार को काकोरी के लिए प्रस्थान करेगी।

हिंदी ह...