लखनऊ, नवम्बर 4 -- यहां लोग अपने नाम की जांच, सुधार और नए पंजीकरण से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकेंगे लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के पदाधिकारियों और मंडल प्रभारियों के साथ दो दिवसीय संगठनात्मक बैठकें कीं। मंगलवार को स्कूटर्स इंडिया चौराहा पर होटल डीवीएसआर में खुशहालगंज, अर्जुनगंज और सरोजनीनगर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इससे पहले सोमवार को विधायक आवास पर सरोजनीनगर दक्षिण प्रथम, दक्षिण द्वितीय व दक्षिण तृतीय मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। बैठक में विधायक डॉ सिंह ने चार नवम्बर से शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर विधायक कार्यालय में अगले 40 दिनों के...