लखनऊ, नवम्बर 15 -- सरोजनीनगर के अलीनगर सुनहरा में शुक्रवार को 35 वर्षों से लंबित जलभराव की समस्या का समाधान हो गया। स्थानीय पार्षद रामनरेश रावत (एडवोकेट) ने महापौर अवस्थापना निधि से स्वीकृत Rs.2 करोड़ 10 लाख की लागत वाली सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 1400 मीटर लंबी यह रोड प्राथमिक विद्यालय सुनहरा नहर से यादव तिराहा होते हुए बनेगी। रोड और नाली के निर्माण से गांव के मुख्य मार्ग पर हर साल होने वाले जलभराव से लगभग बीस हजार लोगों को राहत मिलेगी। यह परियोजना महापौर सुषमा खर्कवाल और विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के सहयोग से पूरी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...