लखनऊ, अप्रैल 23 -- मण्डलायुक्त के निर्देश पर नगर निगम व तहसील की संयुक्त टीम ने बुधवार को ग्राम कल्ली पश्चिम, तहसील सरोजनीनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.774 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। जमीन की कीमत 15.28 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। गाटा संख्या 1639, 1641 झ, 1830 व 3429 मि0 में दर्ज भूमि पर प्रॉपर्टी डीलरों व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग, रास्ता निर्माण, नींव व बाउंड्रीवाल कर ली गई थी। सरकारी भूमि पर लोग कब्जा कर रहे थे। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर बुधवार को मौके पर पहुंची टीम ने जेसीबी मशीन से निर्माण ध्वस्त कर भूमि को मुक्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...